स्टेज पर फट गई ड्रेस..आगे-पीछे से सबकुछ आ गया नजर..देखें बेहद हॉट तस्वीरें

33 साल की हॉलीवुड पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स अपनी बोल्डनेस और सेक्सी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वहीं इन दिनों वे किसी और वजह से चर्चाओं में हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी ड्रेस आगे और पीछे दोनों तरफ से फटी दिखाई दे रही है। दरअसल, ब्रिटनी स्टेज पर सबके सामने परफॉर्मेंस दे रही थीं। इस दौरान उन्होंने बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस को पहन कर वे जब स्टेज पर आईं तो कुछ समय तक तो ठीक रहा लेकिन कुछ देर बाद ही ब्रिटनी की ये ड्रेस फटनी शुरू हो गई। वहीं देखते ही देखते ब्रिटनी की ड्रेस आगे और पीछे दोनों साइड से ही फट गई। 



singer-actress-britney-spears-faced-opps-moment-on-stage


वहीं ब्रिटनी अपनी ये ड्रेस संभाल नहीं पाईं और सबकुछ नजर आ गया। जिसके बाद उनके साथ डांस कर रहे डांसर्स ने किसी तरह ड्रेस को ढ़का लेकिन ये कोशिश भी कुछ खास काम नहीं आ सकी। ब्रिटनी का ये ऊप्स मूमेंट कैमरे में कैद हो गया। आगे जानें कहां हुआ ये वाकया और देखें ब्रिटनी की बेहद हॉट तस्वीरें- यहां हुआ हादसा हाल ही में लॉस वेगास में ब्रिटनी अपनी एक परफॉर्मेंस के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। इससे पहले भी हुआ था यह दूसरी बार हुआ है जब वार्डरोब मालफंक्शन के चलते ब्रिटनी सुर्खियों में आई हैं। इसलिए हैं मशहूर अपने जोशीले म्यूजिक और बोल्ड अंदाज को लेकर हमेशा पॉपुलर रही हैं। फट गई जिप परफॉर्मेंस लगभग खत्म ही होने वाली थी कि स्टेज पर सबके सामने ही ब्रिटनी की ड्रेस की जिप फट गई। साथियों ने की मदद ब्रिटनी के कपड़े खुलते देख उनके साथी कलाकर कपडों को ठीक करने के लिए तुरंत स्टेज पर दौड़े। कर रही परफॉर्म ब्रिटनी बिना हड़बड़ाए अपना परफॉर्मेंस पूरा करती रहीं और उन्होंने शो को बीच में नहीं रोका। पहले हुआ था कुछ ऐसा इससे पहले जब ब्रिटनी वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुई थीं तब भी ब्रिटनी की ड्रेस पीछे से ही खुली थी। वॉयरल हो रही तस्वीरें वहीं ब्रिटनी के इस बेहद शर्मिंदगी भरे ऊप्स मूमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हॉट हैं ब्रिटनी ब्रिटनी बेहद हॉट हैं। वे अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर जुड़े अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। न्यूड तस्वीरें वहीं कुछ समय पहले ब्रिटनी अपनी न्यूड फोटोशूट को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। 









Previous
Next Post »