ढिनचैक पूजा को दिल्ली पुलिस की तरफ से एक बड़ा झटका लग सकता है। अपने अजीब-ओ-गरीब गानों को लेकर रातों रात सोशल मीडिया पर छाईं ढिनचैक पूजा के पीछे अब दिल्ली पुलिस पड़ गई है। पूजा को उनके बेतुके गानों के लिए तो नहीं लेकिन दिल्ली में सुरक्षा नियमों की सरेआम अवहेलना करने के लिए उन पर कार्रवाई की जा सकती है।

पूजा ने हाल ही में एक नया गाना 'दिलों का शूटर, है मेरा स्कूटर' इंटरनेट पर डाला। सोशल मीडिया पर पॉप्युलर हो चुका यही गाना पूजा की मुसीबत की वजह बन गया। पूजा के गानों से चिढ़ने वाले एक व्यक्ति ने अपने एक ट्वीट में दिल्ली पुलिस को टैग कर पूजा पर सख्त कार्रवाई करने को कहा क्योंकि उसने विडियो में स्कूटर चलाते समय हेलमेट नहीं पहना है।
दिल्ली पुलिस ने इस ट्वीट पर तुरंत रिऐक्शन दिया और दिन, वक्त और एग्जैक्ट जगह भी पूछी। व्यक्ति ने बताया कि इस गाने में पूजा दिल्ली के सूरजमल विहार में घूम रही हैं और गाने गा रही हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आश्वस्त किया कि पूजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पूजा ने हाल ही में एक नया गाना 'दिलों का शूटर, है मेरा स्कूटर' इंटरनेट पर डाला। सोशल मीडिया पर पॉप्युलर हो चुका यही गाना पूजा की मुसीबत की वजह बन गया। पूजा के गानों से चिढ़ने वाले एक व्यक्ति ने अपने एक ट्वीट में दिल्ली पुलिस को टैग कर पूजा पर सख्त कार्रवाई करने को कहा क्योंकि उसने विडियो में स्कूटर चलाते समय हेलमेट नहीं पहना है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon