कौन बनेगा करोड़पति के इस सत्र के लिए रेकॉर्ड रजिस्ट्रेशन

kbc 2017: kaun banega crorepati gets a whopping 19.8 million registration'हॉट सीट' पर बैठकर रातोंरात करोड़पति बनने का मौका देने वाले भारत के सबसे बड़े टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन का सबको बेसब्री से इंतजार है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो को लेकर जोश और उत्साह कितना है, ये इस शो के लिए मिलने वाली एंट्री से ही पता चल जाता है। इस साल के शो के लिए अभी तक इस शो के लिए रेकॉर्ड 1 करोड़ 98 लाख प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 

बिग बी अमिताभ के द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर इस शो को लेकर पहली घोषणा होते ही इसका इंतजार कर रहे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। रजिस्ट्रेशन लाइन के खुलने के मिनट भर के अंदर ही शो के प्रशंसक विभिन्न प्लेटफॉर्म्स की मदद से हॉट सीट पर आने को लालायित दिखे। एंट्रियों की संख्या के 1 करोड़ 98 लाख तक पहुंचते ही इस सत्र ने पिछले सभी सत्रों में हुए रजिस्ट्रेशन की संख्या को पीछे छोड़ दिया। कौन बनेगा करोड़पति शो के इतिहास में यह रजिस्ट्रेशन की अधिकतम संख्या है। 

इतना ही नहीं अंतिम दिन ही केवल 51 लाख रजिस्ट्रेशन हुए। यह एक सिंगल दिन में रजिस्ट्रेशन की अधिकतम संख्या है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बिजनस हेड और EVP दानिश खान ने कहा, 'रेकॉर्ड ब्रेकिंग रजिस्ट्रेशन नंबर से देश में केबीसी को मिल रही प्रसिद्धि का पता चलता है। यह शो साल दर साल भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ ज्ञान की शक्ति को दर्शाता है।' 

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रजिस्ट्रेशन संख्या के साथ हम शो के अगले सत्र को लेकर उत्साहित हैं। 6 हफ्तों तक चलने वाला यह शो सोमवार से शुकवार तक दिखाया जाएगा। कौन बनेगा करोड़पति की अधिक जानकारी के लिए सोनी एंटरटेनमेंट चैनल या फिर www.setindia.com पर लॉग ऑन करें। 
Newest
Previous
Next Post »